बच्चों को किया ट्रेफिक नियमों को लेकर जागरुक, मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

May 28, 2022 | samvaad365

अब माता पिता को बच्चे ट्रैफिक के नियमों से जागरुक करेंगे, माता पिता की लापरवाही बच्चों पर ना पडे भारी, इसके लिए बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी, यही नहीं वाहन चलाते समय यदि माता पिता कोई लापरवाही करते हैं तो बच्चे अपने माता पिता के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरुक कर सकते हैं, बच्चों के माध्यम से ये पहल परिवहन विभाग द्वारा शुरु की गयी है, जिसके चलते काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी व पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया।
मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सहायक संभागीय अधिकारी अजीत कुमार झा ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों से जागरुक किया, साथ ही माता पिता के साथ वाहन में सफर करते हुए बच्चे ट्रैफिक नियमों के बारे में बताएं, जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने बच्चों को रोड सेफ्टी के साथ ही बच्चों को बेड टच व गुड टच के बारे में जागरुक किया, साथ ही बच्चों से रूबरू होते गीतिका जोशी ने कहा कि स्कूली वाहनों में पुरी तरह से सुरक्षा के इन्तजाम होने चाहिए, जिससे किसी भी आपात काल में बडी घटना को रोका जा सके, वहीं स्लोग और पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,

संवाद 365, अज़हर मलिक

यह भी पढ़ें- लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत

 

76471

You may also like