हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

December 15, 2021 | samvaad365

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र गौलापार स्थित पूर्व कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वर्तमान में सफेद हाथी साबित हो रहा है. करोड़ों कि लगत से बनकर तैयार स्टेडियम डबंल इंजन सरकार की अनदेखी के चलते अपनी बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं. 2017 में भाजपा सरकार के आने के बाद लोगों में एक बार उम्मीद जगी थी कि स्टेडियम में खेलों का आयोजन किया जाएगा लेकिन 5 वर्ष बाद भी ये उम्मीदें परवान नहीं चढ़ पाई है करोड़ों रुपये की लागत से बने खेल स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो चुकी है.  इधर 5 साल में सरकार ने एक भी खेल कार्यक्रम ना कराकर अब इसमें चुनावी रेलिया कराना शुरू कर दी है। इधर इस स्टेडियम में आगमी 24 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी कि रैली होनी है जिसको लेकर विपक्ष कि काग्रेंस एंव क्षेत्र के समाजसेवियों ने होने वाली रैली की निंदा करते हुए इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया।

स्थानीय समाजसेवियों का कहना है कि पूर्व की तत्कालीन सरकार ने करोड़ की लागत से स्टेडियम तैयार किया था जो इस समय सफेद हाथी बन कर रह गया है। उन्होंने आगामी 24 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली रैली की निंदा करते हुए कहा कि हम इस रैली कि निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं इस स्टेडियम में रैली ना कराकर खेल आयोजन किए जाएं जो प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर होगा।

इधर काग्रेंस नेताओं का कहना है कि वर्तमान कि डबल इंजन सरकार ने बीते 5 साल में एक भी खेल आयोजन इस स्टेडियम में नही काराये जो पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण हैं उन्होंने कहा कि सरकार स्टेडियम में चुनावी रैलियां करा कर इस स्टेडियम की दशा बिगाड़ने जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री की जुमलेबाजी इस प्रदेश में नहीं चलने वाली है तथा 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.

(संवाद365,डेस्क)

70230

You may also like