14वें दिन भी जारी है पैरावेटनरी संघ का क्रमिक अनशन

February 19, 2019 | samvaad365

6 सूत्रीय मांगों को लेकर पैरावैटनरी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशभर से आये पैरावेट का क्रमिक अनशन परेड ग्राउंड में आज 14 वें दिन भी जारी रहा। इनका कहना है कि ये लोग लम्बे समय से मानदेय और पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे है लेकिन सरकार इनकी मांग को लेकर उदासीन बनी हुई है। जबकि पैरावेट अति दुर्गम क्षेत्रों में विषम परिस्तिथियों में भी किसान के घरों में जाकर कृत्रिम गर्भादान नस्ल सुधार बधियाकरण व आकस्मिक समय में पशुओं का प्राथमिक उपचार किये जाने के अलावा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अनस का कहना है कि क्रमिक अनशन को इतना समय व्यतीत हो चुका है साथ ही कई साथियों की हालत भी बिगड़ गयी है लेकिन सरकार की और से कोई भी नुमाईन्दा अभी तक उनकी सुध लेने नहीं आया है। इनका कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में पशु गणना का काम चल रहा है लेकिन उनकी हड़ताल से ये कार्य बंद पड़ा है इतना ही नहीं पशु पालन विभाग और सरकार की और से उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वे काम पर लौट आये अन्यथा उनकी आजीविका का साधन बंद कर दिया जायेगा। पैरावेट की मांग है कि ओडिसा और तेलंगाना राज्य की भांति इन्हे भी प्रतिमाह मानदेय की सुविधा दी जाये साथ ही पशुधन सहायकों के पदों पर समायोजित किया जाए और जब तक पैरावेट की मांगे पूरी नहीं होती तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

देहरादून/काजल

 

32676

You may also like