कोरोना अपडेट : 48 घंटों में इटली में 900 से ज्यादा मौतें… चीन को भी पीछे छोड़ा

March 20, 2020 | samvaad365

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस वक्त इटली में कोरोना के मामले सबसे तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले 48 घंटों में इटली में 900 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इटली में गुरुवार को 427 लोगों की मौत हुई. इटली में अभी तक 3,405 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. जबकि चीन में मरने वालों की संख्या 3248 है. एक अच्छी बात यह भी है कि चीन में अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के 195 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अभी तक 4 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. गुजरात और छत्तीसगढ़ से नए मामले सामने आए हैं. जबकि उत्तराखंड में कुल मामलों की संख्या भी 3 हो गई है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-7 साल बाद ही सही लेकिन निर्भया को इंसाफ मिल गया

47895

You may also like