कोरोना वायरस: अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले… तो इटली में सबसे ज्यादा मौतें

March 27, 2020 | samvaad365

दुनिया भर में कोरोनावायरस का संक्रमण बड़ी ही तेजी के साथ फैल रहा है, दुनिया भर में 5 लाख से भी ज्यादा मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। सबसे चिंता की बात यूएसए, इटली के लिए है अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 17000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक अमेरिका में कुल 85, 390 मामले सामने आए हैं। जो कि चीन से भी ज्यादा है। अमेरिका में कोरोने से मरने वालों की संख्या 1295 है, जबकि मरने वालों की संख्या इटली में सबसे ज्यादा है इटली में यह आंकड़ा 8215 के पार पहुंच चुका है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 80 हजार को पार कर चुके हैं, स्पेन में कुल मामले 57 हजार को पार कर चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या चार हजार को पार कर चुकी है भारत में भी 707 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

48083

You may also like