देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुख्यमंत्री की शिकायत

May 11, 2022 | samvaad365

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंआत्री पुष्कर धामी द्वारा नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंग वस्त्र के साथ नामांकन किए जाने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंग वस्त्र के साथ नामांकन किया है ऐसे में यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा का कहना है कि इस बात का संज्ञान ना तो मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लिया गया और ना ही रिटर्निंग ऑफिसर ने इस बात पर आपत्ति जताई है इससे विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुष्कर धामी का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग उठाई है इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया है।

कांग्रेस का मुख्यमंत्री पर आरोप

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। गरिमा का कहना है कि पुष्कर धामी इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं ऐसे में उन्हें रूल्स एंड रेगुलेशन की समुचित जानकारी होनी चाहिए कि संविधान में किसकी इजाजत है और किसकी इजाजत नहीं है। चंपावत उपचुनाव को देखते हुए 3 तारीख से आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री 7 तारीख को एक चिट्ठी जारी करवाते हैं और एक ऑन ड्यूटी अधिकारी को नोडल अधिकारी बना देते हैं, उन्होंने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस जन निर्वाचन आयोग का धन्यवाद अदा करते हैं जिन्होंने इस नियुक्ति को निरस्त कर दिया, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर लगातार चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप भी लगाया है।

संवाद 365, संदीप रावत

75736

You may also like