देहरादून: ट्रांसफार्मर घोटाले और बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ सुराज सेवा दल का प्रदर्शन

May 9, 2022 | samvaad365

यूपीसीएल में लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी, ऊर्जा विभाग द्वारा मातृशक्ति का अपमान और ऊर्जा विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफार्मर घोटाले का आरोप लगाते हुए सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला चौक स्थित ऊर्जा भवन का घेराव किया ।

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कावेरी जोशी की अगुवाई में द ल के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा भवन के गेट पर थाली बजाते हुए विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऊर्जा विभाग विद्युत कटौती करने में लगा हुआ है जिससे आम जनमानस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके ठीक उलट बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही प्रदर्शन में शामिल सपना नारायण ने कहां कि यूपीसीएल व पिटकुल के प्रबंधक निदेशक अनिल कुमार द्वारा विभिन्न पदों पर रहते हुए कई भ्रष्टाचार की एसआईटी सीबीआई से जांच कराने के लिए और 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा भवन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया वही राजेंद्र पंत ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं अगर कार्यवाही नही होती है तो दल सीएम की विधानसभा मे जा कर के भी घोटाले बाजों की पोल चंपावत के लोगों के सामने रखेंगे । वही गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा भवन के गेट पर नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की की ऊर्जा निगम के एमडी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उनके खिलाफ जो शिकायतें दर्ज की गई हैं उनकी जांच करते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए अगर ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- एनएसडीएल ने भारत में डिजिटल प्रतिभूति बाज़ार के संचालन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जश्न मनाया

75674

You may also like