देहरादून: पूर्व सीएम बोले लापरवाही हुई तो बढ़े मामले, अब सरकार को सख्ती दिखाने की जरूरत

May 5, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपनी सरकार को कोविड 19 से लडाई के लिए कई सुझाव दिए.

त्रिवेंद्र ने कहा की उनहोंने सभी सुझावों को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की है.
त्रिवेंद्र ने कहा की पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार को नियंत्रित करना होगा. जिसके लिए ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारियां और अधिकार मिलने चाहिए. पूर्व सीएम ने प्रधानों को चालान करने एवं सीमित अवधि के लिए क्वॉरेंटाइन केंद्रों को बनाने के अधिकार दिए जाने का सुझाव दिए. त्रिवेंद्र ने कहा की जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर डिजास्टर मेनेडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा होना चाहिए. त्रिवेंद्र ने कहा की कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार को सख्त कदम उठाते हुए कर्फ्यू को और ज्यादा सख्त करना होगा.

त्रिवेंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी कहा की पहली वेव के बाद लोग लापरवाह हो गए थे और शादियों बाजारों और मेलों में घूमने लगे थे. मेलों से त्रिवेंद्र का इशारा कहीं कुंभ की तरफ तो नहीं था. क्यों कि आपको दें की मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र ने कुंभ के लिए दिशा निर्देश देते हुए सख्त एसओपी जारी की थी. जिसे नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पलट दिया था.

आप भी पूर्व सीएम के वर्तमान सीएम को दिए गए सुझावों को सुनिए.

https://fb.watch/5i2_KtPgWW/

प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 7028 कोरोना के मामले सामने आए थे. और 85 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. देहरादून और हरिद्वार के साथ-साथ पहाड़ी जिले नैनीताल, उधमसिंहनगर और पौड़ी कोरोना की मार झेल रहा है. पहाड़ी जिलों में तेजी से फेल रहे संक्रमण को देखते हुए जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन अब उसे औऱ सख्त करने को लेकर कई मंत्री और पूर्व सीएम भी सुझाव दे रहे हैं.

दरअसल पहा़ड़ी जिलों के अस्पतालों में भी अब बेड की कमी होने लगी है औऱ हर दिन प्रदेश में कोरोना के आंकड़ो में भी रिकॉर्ड उछाल हो रहा है. ऐसे मे जिलाधिकारियों द्ववारा अपने-अपने जिलों में कर्फ्यू को सख्त करने की जरूरत है.

(संवाद365, डेस्क)

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए गये

61166

You may also like