देहरादून: शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

May 8, 2022 | samvaad365

राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों में हुई लूट-चोरी की घटनाओं के बाद आज दून पुलिस ने राहत की सांस ली है। दअरसल दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूडी ने घटनाओँ का खुलासा करते हुए बताया कि शिमला बाईपास रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आर्मी में है वर्तमान में उसकी पोस्टिंग बरेली में हैं। आरोपी सट्टे में सट्टे में 40 लाख रुपए हार गया था जिसके बाद उसने लूट की घटना को अंजाम दिया वहीं पुलिस ने आरोपी से 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

वहीं राजधानी देहरादून में 28 अप्रैल को एकाएक हुई छह चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की कुल चार आरोपी है। जिसमें दो आरोपियों ने अभियुक्तों को शरण दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोषियों को शरण देने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को 25-25 हजार रूपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, फर्नीचर और टायर की दुकान हुई जलकर खाक, हुआ लाखों का नुक्सान

75600

You may also like