डीएम डॉ आर राजेश कुमा ने कहा चलता रहेगा शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने का अभियान, दिए सख्त निर्देश

May 19, 2022 | samvaad365

देहरादून में शराब की दुकानों में अक्सर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलती रहती हैं ऐसे में जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर वोटिंग रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं।

देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने साफ किया है कि शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उनके पास शराब की ओवर रेटिंग को लेकर काफी कंप्लेंट्स आ रही थी, इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफीसर को आबकारी की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा बीते चार-पांच दिनों से शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग रोकने की कार्रवाई चल रही है। देहरादून के जिला अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब तक चलती रहेगी जब तक ओवर रेटिंग का मसला शॉटआउट नहीं होता है।

बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आपकारी विभाग की टीम द्वारा विदेशी शराब की दुकानें कावली रोड जीएमएस रोड ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया गया था इन दुकानों पर ओवर रेटिंग पाए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान भी किया गया था। ऐसे में देहरादून के जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जब तक शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का मुद्दा शॉट आउट नहीं होता है तब तक आपकारी विभाग का अभियान जारी रहेगा .

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने किया प्रेस क्लब का औचक निरीक्षण, नए भवन के निर्माण कार्यों को लेकर दिए निर्देश

 

76086

You may also like