उम्मीद कीजिए… भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश विलेन न बने…!

June 16, 2019 | samvaad365

भारत पाकिस्तान के बीच आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला है. इस मुकाबले पर दुनया की नजरें टिकी हुई हैं. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 3 बजे से शुरू होगा. मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाना है. मुकाबला बेहद रोमांचक होगा इसमें कोई भी शक नहीं है. लेकिन जैसा की इस वर्ल्ड कप में देखा गया है वैसा आज भी हो सकता है. बात हो रही है इस मैच की सबसे बड़ी विलेन बारिश की. जी हां भारत पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया भी है. बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. सभी फैन्स यही दुआ कर रहे हैं कि बारिश इस मैच के दौरान न आए.


बारिश न बने विलेन
भारत पाक मैच से पहले कल मैनचेस्टर में बारिश हुई थी. इस दौरान पिच को तो कवर किया गया था लेकिन आउटफील्ड को ज्यादा कवर नहीं किया गया. आउटफील्ड में कल पानी भरा हुआ साफ तौर पर नजर आया था. हालांकि आज सुबह बारिश नहीं हुई लेकिन वेदर फोरकास्ट ये भी कह रहा है कि दोपर 2 बजे के बाद बारिश हो सकती है. 30 से 40 प्रतिशत बारिश के चांस नजर आ रहे हैं. लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मैच में बारिश न हो.

बारिश धुल चुकी है मैच
इससे पहले भारत का तीसरा मैच जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ थ वो मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था. अबतक इस वर्ल्ड कप मेंं चार मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. लेकिन आज उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मैच् पर पानी न फिरे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढें-भारत-पाकिस्तान मैच से पहले… ‘पीछे देखो पीछे’ … क्या हैं आंकड़े 

यह खबर भी पढें-7वीं बार वर्ल्ड कप में भारत से भिड़ेगा पाक… ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा महामुकाबला

38478

You may also like