डीपीएस रावत ने उत्तराखण्ड सरकार से संस्कृतिकर्मियों के लिये सालाना पैकेज की उठाई मांग

May 24, 2020 | samvaad365

चौबटाखाल बिधानसभा प्रभारी व पूर्व लोकसभा गढ़वाल प्रत्याशी इं० डीपीएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर कहा, कि पूरा जीवन उत्तराखण्ड को समर्पित करने वाले व उत्तराखण्ड की संस्कृति को जिन्दा रखने मे अहम् भूमिका निभाने वाले, कलाकरों व लोकप्रिय गायकों के लिये सालाना पैकेज के रूप मे मदद करने की मांग की. ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके. उन्होने आज गढ़वाली फिल्मों के अभिनेता जयपाल नेगी का निधन हो गया. उत्तराखंड के लोकप्रिय और बहुचर्चित गीतों में शामिल पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी है तू बड़ी कमाल की. इससे पहले बीते 13 मार्च को इस गीत की अभिनेत्री रीना रावत की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. 3 माह के भीतर पुष्पा छोरी वाले अभिनेता और अभिनेत्री दोनों की मौत से उत्तराखण्ड के खासकर गढवाल क्षेत्र स्तब्ध है. इस समाचार के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर छा गई है. गढ़वाली अभिनेता जयपाल नेगी विगत 25 से 26 वर्षों से गढ़वाल की संस्कृति और कला को संजोने का काम कर रहे थे. गढ़वाली एल्बम गीत, वीडियो फिल्मों के जरिए उन्होंने हर उम्र के लोगों के दिल में खास पहचान बनाई थी. उनके निधन से गढ़वाली गीत संगीत और संस्कृति को अपूर्णीय क्षति हुई है.

यह घटना किसी भी कलाकार व लोकप्रिय गायक के साथ हो सकती है. कुछ साल पहले कुमाऊँ के लोकप्रिय गायकि बसंती बिष्ट के पति का  निधन भी हुआ था. आज उनके परिवार मे आजीविका का स्त्रोत नहीं बचा है. इसको डीपीएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र से कलाकरों के लिए फंड बनाने और उनकी मदद की मांग की.

अमित गुसांई/संवाद365

50111

You may also like