एम्स ऋषिकेश की छत पर चढ़े बुजुर्ग ने उड़ा दिए सबके होश

April 15, 2019 | samvaad365

एम्स ऋषिकेश में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक 56 वर्षीय बुजुर्ग हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पांचवें माले पर चढ़ गये। दरअसल बुजुर्ग दाताराम ममगाई ने एम्स से निष्कासित कर्मचारियों की पुन: बहाली की मांग को लेकर यह सब किया। सोमवार सुबह करीब नौ बजे घटी इस घटना से एम्स ऋषिकेश प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर बुलाई गई। बुजुर्ग को देखने के लिए संस्थान के कर्मचारियों और छात्र -छात्राओं का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद तहसीलदार रेखा आर्य और कोतवाल रितेश शाह ने एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत से उनके कक्ष में जाकर वार्ता की। इसके साथ ही निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अंशुमान गुप्ता से मुलाकात की जो कि बेनतीजा रही। वहीं मेयर अनीता ममगाई के नेतृत्व में एक बार फिर 10 लोग डिप्टी डायरेक्टर से मिले लेकिन इस वार्ता का भी कोई हल नहीं निकला।

इस दौरान मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि जब तक निष्कासित 60 कर्मचारियों की बहाली नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि निष्कासित कर्मचारियों की बहाली के मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आता है तब भी वह उनके साथ डटे रहेंगे। वहीं एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रोफेसर रविकांत का कहना है कि नियमों के विपरीत जाकर नियुक्ति नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। जो लोग परीक्षा में सफल हो सकेंगे उन्हें ही नौकरी पर वापस रखा जाएगा। काफी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 53 मिनट पर दाता राम ममगाईं को छत से नीचे उताता गया। जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। एम्स से निष्कासित कर्मचारी 50 दिनों से धरना दे रहे हैं। बता दें कि रविवार को कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के घर पहुंचकर उन्हें चूड़ियां भेंट की थी। वहीं अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर यदि जल्द संज्ञान न लिया गया तो उनका प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

36843

You may also like