उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय का हुआ शुभारंभ

April 12, 2021 | samvaad365

उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय का विधिवत शुभारंभ शनिवार, 03 अप्रैल 2021 को किया गया.

ओसला गाँव उत्तरकाशी जिले के अंतिम सीमावर्ती गांव होने के कारण विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है । इस गांव में आज भी बिजली, सडक, नेटवर्क, स्वास्थ्य एवँ शिक्षा आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो पाई है, ऐसे में गांव वालों ने समूण फाउंडेशन से निवेदन किया है कि उनके गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु एक विद्यालय खोला जाए, जिसके लिए समूण फाउंडेशन ने प्रयास किया और आज समूण आदर्श विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हो चुका है. इस विद्यालय में अति निर्धन परिवारों के लगभग 200 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे.

समूण आदर्श विद्यालय के शुभारंभ के लिए समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य वीरेंद्र नेगी, धीरेंद्र जेठुडी,मनोज पालीवाल, दीपक बेडवाल, धीरेंद्र रावत एवं महिपाल पुंडीर आदि समलित हुए.

इस विद्यालय को खोलने में रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी द्वारा आर्थिक सहयोग एवँ गीता राम पैन्यूली जी का मार्गदर्शन के साथ – साथ ओसला गांव के ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्रदान हुआ जिसमें से मुख्यतः विजयपाल राणा, ग्राम प्रधान विशन सिहं, नौनियाल राणा, राजेंद्र राणा आदि मुख्य हैं ।

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस विद्यालय के खुलने से गांव के सैकड़ों बच्चे स्कूल जाना शुरू करेंगे और शिक्षित होकर गांव, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे । हम सभी बच्चों की उज्जवल के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे.

इस नेक कार्य में हमें तन, मन और धन से सहयोग करने वाले समूण परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयायियों का हम हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं ।

(संवाद 365/विनोद जेठुडी)

यह भी पढ़ें-  मई में शुरु होने वाली उत्तराखण्ड़ की आर्थिकी की रीढ़ चार धाम यात्रा पर मंडराया कोरोना का साया, होटल व्यवसायी निराश

60335

You may also like