फर्जी CRPF बनकर करते थे ठगी… हापुड़ पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा

July 27, 2019 | samvaad365

हापुड़: हापुड़ में दिनदहाड़े पुलिस और सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.  मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुआ एक बदमाश घायल हो गया.  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही मुठभेड़ के दौरान बदमाश का दूसरा साथी भी गिरफ्तार हुआ है पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है वही सीआरपीएफ की वर्दी पहने वाले बदमाश ने अब तक करोड़ो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और हाल में ही बदमाश ने हापुड़ में शहीद शोभित शर्मा की माँ से भी लाखो रूपये की ठगी की थी. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी वही दूसरे बदमाश पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने बताये जा रहे है.

दरअसल आपको बता दे की त्योहारों को मद्देनजर हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी और तभी एक बाइक पर सवार सीआरपीएफ की वर्दी में एक युवक और उसका साथी बिना हेलमेट और नंबर प्लेट की बाइक के दिखाई दिया जैसे ही पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया तो सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए बदमाश ने बाइक नहीं रोकी और भागने लगे पुलिस को जब इन दोनों पर शक हुआ तो पुलिस ने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया दोनों बदमाश टीपी नगर के जंगलो की तरफ भागने और जब पुलिस ने दोनों का जंगलो में भी पीछा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो पुलिस की गोली लगने से सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुआ बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वही दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते हुए गिरफ्तार कर लिया.  बताया जा रहा है की वर्दी पहने हुए बदमाश ने अब तक करोड़ो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. और हापुड़ में भी हाल में ही एक शहीद की माँ से लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था और दूसरे बदमाश पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने बताये जा रहे है।

(संवाद 365/ मो आरिफ )

यह खबर भी पढ़ें-पंचायती राज एक्ट में संशोधन के खिलाफ थत्यूड़ में सरकार का पुतला दहन

 

 

39741

You may also like