विधानसभा बैकडोर नियुक्ति : वायरल लिस्ट में नाम होने से निशंक नाराज, उठाऐंगे कानूनी कदम

September 4, 2022 | samvaad365

विधानसभा में बैकडोर नियुक्तियों की लिस्ट इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें नौकरी पाने वालों के साथ ही वे किस नेता के करीबी है उनका नाम शामिल है.

ऐसी ही एक लिस्ट में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सामने आ रहा है,

रमेश पोखरियाल निशंक इस सूची में उनके नाम का जिक्र होने को लेकर खासे नाराज हैं. उन्होंने इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है.

निशंक ने उत्तराखंड में चल रहे भर्ती विवाद को लेकर कहा हमारी सरकार शुरू से ही कह रही है, जो भी इसमें लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह अपना हो या पराया, इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी दिखाया जा रहा है कि मैंने भी अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर लगाया है, जो सरासर गलत है.

बिना तथ्यों के आधार पर इस तरह का आरोप लगाये जा रहा हैं. निशंक के कहा वे इस तरह का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

 

80833

You may also like