गढ़रत्न के गीत ‘ता-छुमा-ता छुमा..’ को अपने अंदाज़ में पहाड़वासियों के सामने रखेंगे जुबिन,क्या कुछ होगा ख़ास पढ़े पूरी ख़बर

January 10, 2019 | samvaad365

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का ‘ता-छुमा-ता छुमा..’ गीत अब उत्तराखंड से बाहर भी छाने वाला है। क्योंकि बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल इस गीत को सूफी-इलेक्ट्रो के नए कलेवर में सबके सामने लाने जा रहे हैं।

गढ़वाली गीत को सूफी के आधुनिक स्वरूप में पेश करने के इस खास प्रयोग की हर तरफ चर्चाएं भी हैं। वहीं, बॉलीवुड में प्रसिद्धि हासिल कर चुके जुबिन के इस गढ़वाली लोकगीत का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

जुबिन के इस गीत का 16 सेकेंड का टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे व्हाट्सएप व फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। इसमें जुबिन के गढ़वाली बोल सूफी के आधुनिक स्वरूप में बेहद खास लग रहे हैं।

जुबिन नौटियाल का यह गीत बेहद खास है। खुद जुबिन भी इस गीत को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। गढ़वाली लोक गीत को सूफी संगीत में पेश करने को नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। जुबिन का कहना है कि अभी तक वह प्यार भरे गीत ही गाते रहे हैं, इस बार उन्होंने गढ़वाली गीत चुना। उन्होंने गढ़वाली गीत को नया रूप इसलिए भी दिया है, ताकि इसे उत्तराखंड ही नहीं, राज्य के बाहर भी लोग सुनें और गढ़वाली को जानें।

यह ख़बर भी पढ़े- छात्रवृत्ति घोटाले पर हाईकोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर

देहरादून/संध्या सेमवाल

 

 

29739

You may also like