स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की पहली पुण्यतिथि पर गांधी जी की पुत्री ने की शिरकत

May 22, 2022 | samvaad365

प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व पद्म विभूषित सुंदरलाल बहुगुणा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनकी स्मृति में सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया

सुंदरलाल बहुगुणा के कार्यों को आधार बनाकर उनकी स्मृति में आज हिमालय प्रहरी नाम से सम्मानित भी किया गया और यह सम्मान इस वर्ष प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी को दिया गया। देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। वही हिमालय प्रहरी से सम्मानित हुए धूम सिंह नेगी को यह सम्मान पत्र पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद दरमोड ने दिया। वही कार्यक्रम में मधु पाठक द्वारा लिखित पुस्तक संकल्प के हिमालय सुंदरलाल बहुगुणा और जॉर्ज जेम्स की पुस्तक परिस्थितिकी, स्थाई आर्थिकी है इसका हिंदी अनुवाद डॉ अर्चना बहुगुणा द्वारा किया गया, इन पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर पद्मभूषण डॉ अनिल जोशी ने कहा कि मेरे साथ हमेशा सुंदरलाल बहुगुणा का आशीर्वाद रहा है, और वह हमेशा गांव और पर्यावरण के लिए कुछ अच्छा करने का सुझाव देते रहे और उनकी झलक कहीं ना कहीं हमारे कामों में दिखती भी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गांधी जी की पुत्री तारा गांधी भट्टाचार्य मौजूद रही।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए तारा गांधी भट्टाचार्य ने कहा कि युवाओं को सही शिक्षा मिले, उनको निर्भयता अहिंसा क्षमा और भविष्य के लिए जिम्मेदार नागरिक होने की शिक्षा मिलनी चाहिए, यही हमारी सुरक्षा है और उन्हें लगता है कि उत्तराखंड देश के लिए अग्रणी राज्य बनेगा। कुछ लोगों द्वारा गोडसे को अपना आदर्श बताने के सवाल पर तारा गांधी भट्टाचार्य का कहना है कि इस पर समय नष्ट करना मेरा काम नहीं है, क्योंकि मैं सकारात्मक रहना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि देश में गांधी की विचारधारा वाले बहुत सारे लोग हैं, और कई लोग शायद गांधी को जानते भी नहीं फिर भी, ऐसे में गांधी को जाने बिना वो गांधी का काम कर रहे हैं, ऐसे लोग चारों तरफ दिखाई देंगे इसलिए हमारा समाज आगे की ओर बढ़ रहा है। नकारात्मक बातों पर ध्यान देकर मैं अपना समय नष्ट नहीं करना चाहती हूं।

वही कार्यक्रम में स्वर्गीय बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा और उनके पुत्र राजीव नयन बहुगुणा पिंगलवाड़ा से आई डॉक्टर बीबी इंद्रजीत कौर, जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने भी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा व गांधी में काफी समानता थी।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- 2 वर्ष बाद भी रामनगर बस अड्डे की हालात ज्यों की त्यों, लैंड ट्रांसफर ना होने की वजह से हो रही है कार्य मे देरी

76194

You may also like