कोरोना संकट में प्रवासियों की मददगार बनी गढ़वाल सभा खरड़, लोगों को पहुंचाया उत्तराखंड

May 28, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के इस दौर में लॉकडाउन के कारण हज़ारों प्रवासी लोग देश के कई हिस्सों में फंसे हुए हैं.लॉकडाउन के कारण बहुत से प्रवासियों के रोजगार जाने के साथ साथ दो वक्त के खाने का संकट भी खड़ा हो गया. ऐसे में कई सामाजिक  संस्थायें और समाजसेवियों के द्वारा प्रवासी लोगों की मदद की जा रही है. संकट की इस घड़ी में मोहाली में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को लिए मददगार बनकर सामने आयी गढ़वाल सभा खरड.जिन्होने प्रवासियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. गढ़वाल सभा खरड़ एवं  गढ़वाल सभा चंडीगढ़  द्वारा  लोकडाउन के शुरूवाती चरण में यहां फंसे प्रवासी लोगों को खाद्य सामाग्री वितरित की गयी, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के साथ जरुरतमंदों की तादाद भी बढ़ती गयी. ऐसे में प्रवासियों ने अपने गावं जाना ही उचित समझा और इन लोगों ने गढ़वाल सभा से अपने गावं जाने की इच्छा जताई फिर गढ़वाल सभा के महासचिव जसपाल चौहान ने स्थानीय प्रशासन को इनके बारे में अवगत करा कर इनको घर भेजने का अनुरोध कर प्रवासियों के लिए बस इंतजाम करके मेडिकल चेकअप करने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद से उत्तराखंड भेजा.

गढ़वाल सभा खरड़ के महासचिव जसपाल चौहान ने संवाद 365 से खास बातचीत में बताया कि गढ़वाल सभा खरड़ ने मोहाली. में फंसे सैकड़ों प्रवासियों को गावं भेजना हमारी मजबूरी थी क्यूंकि इसके अलवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, उन्होंने  कहा कि मोहाली से देहरादून पहुंचे प्रवाशियों को गावं भेजने में उत्तराखंड में ट्रैफिक की व्यवस्था देख रहे नोडल ऑफिसर एस. पी. ट्रैफिक प्रकाश चंद जी का विशेष  सहयोग रहा, गढ़वाल सभा के प्रधान दिनेश ममगाईं जी ने उत्तराखंड वासियों से प्रवासी भाइयों की मदद की अपील की वहीं प्रवासियों को भी सरकारी निदेशों का पालन करने की सलाह दी.मूल रूप से ग्राम सैंजी पाबो पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले जसपाल चौहान ने बताया कि गढ़वाल सभा पिछले 5 से 7 सालों से उत्तराखंड की संस्कृती एवं परम्पराओं को जीवित रखने हेतु जहां हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़उत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करती है. वहीं समाज हित में समय समय पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं वृद्धाश्रमों एवं अनाथ बच्चों को दवाई एवं वस्त्र वितरण करती रहती है.  उत्तराखंडी प्रवासियों को गावं तक पहुंचने के लिए जसपाल चौहान ने मोहाली प्रशासन एवं देहरादून प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, मोहाली , पंचकूला में फंसे उत्तराखंडी प्रवासियों की मदद करने में कई संस्थाओ का सहयोग रहा. जिसमें गढ़वाल सभा चण्डीगढ़, गढ़वाल सभा खरड़, टिहरी विकास परिषद, उत्तराखंड भ्रातृ संघठन दरिया, उत्तराखंड युवा मंच सहित ट्राई सिटी की अन्य उत्तराखंडी संस्थाएं शामिल हैं, इन सभी संस्थाओं ने उत्तराखंडी प्रवासियों की कोरोना काल  में हर सम्भव सहायता की और इन सभी संस्थाओं की मदद से खरड़ के प्रवासी अपने घर जा सके इस हेतु गढ़वाल सभा ने सभी उत्तराखंडी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया.

अमित गुसांई/संवाद365

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

50262

You may also like