अयोध्या जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन जारी

April 8, 2021 | samvaad365

अयोध्या जनपद में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अयोध्या ने पंचायत चुनाव व कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। अयोध्या जनपद में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। अयोध्या जनपद में संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई जा रही है।जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेश पांडे लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं जहां पर 15 अप्रैल को मतदान होना है।इसके साथ ही 2 मई को मतगणना के दिन भी मतगणना स्थल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अनुज झा ने रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक की। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज 7 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।अयोध्या जनपद में 891 मतदान केंद्रों व 2627 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न कराए जाएंगे। जनपद में 794 प्रधान 40 जिला पंचायत सदस्य 1004 बीडीसी पद के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। अयोध्या जनपद में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना संपन्न कराई जाएगी।जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि कोविड-19 को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें चुनावी जनसभा और जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रत्याशी चाहे तो घर-घर जाकर 5 के ग्रुप में प्रचार कर सकते हैं।

(संवाद 365/मो. आलम)

यह भी पड़ें: 

 

60099

You may also like