हरिद्वार: ओलावृष्टि से खराब फसल के मुआवजे की मांग

March 8, 2020 | samvaad365

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, हरिद्वार में ओलावृष्टि और बारिश के बाद किसानों के चेहरे मायूस हैं और अब उन्हें सरकारी मुआवजे का इंतजार है. किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों की मांग है की ओलावृष्टि को  आपदा घोषित कर  किसानों को 10 हजार रुपए प्रति बीघा  के हिसाब से जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही  2 सालों से अटके  किसानों के गन्ना भुगतान को भी जल्द से जल्द करवाया जाए.

(संवाद 365/नरेश तोमर) 

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः चीन और दक्षिण कोरिया से वापस आए युवकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

47553

You may also like