कैंसर के बावजूद हरिद्वार की नेहा रावत ने नहीं मानी हार

April 22, 2019 | samvaad365

कैंसर से जूझ रही उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पथरी क्षेत्र की रहने वाली नेहा रावत आठवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर हिम्मत की मिसाल बन गईं हैं। नेहा ने बीमारी के चलते पढ़ाई नहीं छोड़ी बल्कि वह खेलकूद के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी पूरे जोश के साथ प्रतिभाग करती रहीं। लिहाजा अच्छे अंक अर्जित करने के लिए क्राइस्ट ज्योति एकेडमी के स्टाफ ने नेहा को आठवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सम्मानित किया।

स्कूल स्टाफ ने नेहा की हिम्मत की सराहना करते हुए उसकी शिक्षा में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बता दें कि डोंगीवाला गांव की रहने वाली छात्रा नेहा रावत बीते तीन साल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। नेहा के पिता दीपक रावत एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण पथरी के लोगों ने नेहा के इलाज के लिए परिवार की सहायता की। पढ़ाई के प्रति नेहा की लगन को देख स्कूल स्टाफ ने नेहा की सराहना की। कैंसर के बावजूद नेहा रावत ने हार नहीं मानी औऱ पढ़ाई में कोई रूकावट नहीं आने दी। सभी नेहा की हिम्मत की तारीफ कर रहे  हैं।

संवाद365  / ब्यूरो रिपोर्ट

37007

You may also like