25 मई के बजाए 1 जून से शुरु होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, जानें क्यों..

March 24, 2019 | samvaad365

चारधाम यात्रा के लिए हर साल करोड़ों श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं। वहीं श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रदेश का रुख करते हैं। लेकिन इस साल हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले यात्रियों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा। दरअसल गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा को 25 मई के बजाए एक जून को शुरु करने का फैसला लिया है। बता दें कि शनिवार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा में ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

वहीं इस मौके पर आगामी श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग पर काफी ज़्यादा मात्रा में बर्फ जमे होने के कारण यह निर्णय लिया गया।

इस दौरान ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यात्रा संबंधी सभी तैयारियां शुरू की जा रही हैं। इस साल संगतों के मन में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

33723

You may also like