निवेश योजना ‘पर्ल्स’ में अटका पैसा चाहिए तो पढ़ें ये खबर…

February 12, 2019 | samvaad365

आजकल लोग जितना तकनीक से जुड़ते जा रहे हैं उतना ही वह निवेश कंपनियों के झांसे में भी फंसते जा रहे हैं। लोग अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों में निवेश के जरिए अपने बुरे समय के लिए बचाकर रखते हैं लेकिन क्या हो अगर उनका ये पैसा डूब जाए। हाल ही में पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उनके निवेश किए गए पैसों को हड़प लेने की खबर आई।

लेकिन अब उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है कि अब उन्हें उनका पैसा वापस मिल सकेगा। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने फैसला लिया है कि अब निवेशक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं। वहीं निवेशकों को उनका पैसा सूत समेत वापस मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पैसा वापस पाने की एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसका पता है- http://sebipaclrefund.co.in/

पैसा वापस पाने के लिए निवेशक 30 अप्रैल 2019 तक क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ ही सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें. निवेशक अपना पैसा वापस पाने के लिए कैसे आवेदन करें, इस बारे में बताने के लिए सेबी ने हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो भी तैयार किए हैं। ये बहुत जरूरी है कि सभी निवेशक तय की गई आखिर तारीख से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें।

क्लेम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होंगा। अगली बार ऑलानइन करने के लिए आपको पीएसीएल नंबर और ये पासवर्ड डालना होगा। दावे के लिए आपको अपना वही नाम डालना होगा, जैसा पीएसीएल के सर्टिफिकेट पर लिखा है. नाम के साथ निवेश की गई रकम का उल्लेख करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पैन नंबर और बैंक एकाउंट की डिटेल भी देनी होगी।

इन दस्तावेजों को करना होगा अपलोड
1. पैन कार्ड की कॉपी
2. हाल में खिंचवाई पासपोर्ट फोटो
3. कैसिल चैक की कॉपी
4. बैंकर का प्रमाणपत्र
5. पीएसीएल के सर्टिफिकेट की कॉपी
6. पीएसीएल की रसीदें (यदि हों तो)

ये दस्तावेज पीडीएफ, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड किए जा सकते हैं. ये डॉक्युमेंट ब्लैक एंड व्हाइट होने चाहिए और उनका जीपीआई 200 होना चाहिए. अगर आपके पास कोई दस्तावेज न हो, तो भी जितनी जानकारी उपलब्ध हो, उसे डालकर लॉग-आउट कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-अपनी मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में भी वकीलों का प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें- चमोली जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक में हंगामा

 दिल्ली/काजल

32359

You may also like