पिथौरागढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज 231 के पार, 149 कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेशन में

April 26, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसी में जिले में अभी तक संक्रमण की संख्या 231 पहुंच चुकी है जबकि जिले में लगातार सैम्पलिंग जारी है. आपको बता दें कि जिले में अभी तक कुल 100337 व्यक्तियों की सैम्पलिंग की गई है,जिसमें से कुल 3537 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वही जिले में 231 एक्टिव केस अभी तक हैं। आपको बता दें कि 3254 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है*।

बाहर से आने वाले 446 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए*। साथ ही जिले के विभिन्न केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का भी कार्य जारी है. पिथौरागढ़ जिले में अब तक 52* कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबकि 149 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में,10 कोविड केअर सेंटर(जिला बेस चिकित्सालय) में 26 जिला चिकित्सालय में तथा 46 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है.

अभी तक जिले से कुल 446 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गए हैं। वर्तमान तक कुल 1647 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें:   पौड़ी: सतपुली के हंस अस्पताल चमोलीसैण में डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

60883

You may also like