बज गया चुनावी बिगुल, उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग, ये रही तारीखें…

March 10, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव का बिगुल चुनाव आयोग की पीसी के साथ ही बज चुका है. अपने तय समय के मुताबिक चुनाव आयोग ने पीसी की और देश में लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग की तारीखों के एलान के साथ ही अब बिगुल बज चुका है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं. ये भी जान लें की पिछली बार चुनाव 9 चरणों में हुए थे. उत्तराखंड की पांच सीटों पर पहले चरण में यानी कि 11 अप्रैल को वोटिंग होगी.

 ये हैं तारीख

पहला चरण  –  सीट 91, मतदान – 11 अप्रैल

दूसरा चरण – सीट 97, मतदान – 18 अप्रैल

तीसरा चरण  – सीट 115, मतदान -23 अप्रैल

चौथा चरण – सीट 71, मतदान- 29 अप्रैल

पांचवां चरण – सीट 51,   मतदान-  6 मई

छठा चरण – सीट 59, मतदान- 12 मई

सातवां चरण-  सीट 59, मतदान -19 मई

नतीजे 23 मई को मतगणना होगी

8 करोड़ 40 लाख नएं वोटर इस बार जुड़े हैं.

90 करोड़ कुल वोटर हैं

बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां सातों चरणों में चुनाव होंगे.

पुष्पा पुंडीर

33210

You may also like