जेएनयू हिंसाः कैंपस छोड़कर जा रहे छात्र… जांच टीम गठित

January 6, 2020 | samvaad365

रविवार शाम को जेएनयू में जमकर बवाल हुआ, दो गुटों में हुई हिंसा में कई छात्र घायल हुए हैं, यूनिवर्सिटी कैंपस में नकाबपोश बदमाशों ने कई छात्रों की पिटाई की है, इस बाबत कई वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से ही छात्र डरे और सहमे हुए हैं. इसी बीच कई छात्र कैंपस छोड़कर जा रहे हैं. छात्रों की माने तो अभी कैंपस में तनाव ज्यादा हो चुका है.

हिंसा के बाद से ही कैंपस में पुलिस भारी मात्रा में तैनात है. रात को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया था. अब आईडी कार्ड देखकर ही कैंपस के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. एबीवीपी ने लेफ्ट पर तो लेफ्ट ने एबीवीपी पर आरोप लगाया है. हिंसा में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र घायल हैं.

बताया जा रहा है कि शनिवार को जेएनयू छात्र संघ ने सर्वर रूम को लॉक कर दिया था, इसे लेकर एबीवीपी और लेफ्ट विंग के स्टूडेंट्स में हल्की झड़प हुई थी. रविवार को जेएनयू छात्र संघ की ओर से साबरमती हॉस्टल से मार्च निकाला जाना था. इस दौरान यहां हिंसा हुई.

फिलहाल हिंसा पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर दिया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस की सीपी शालिनी सिंह की अगुवाई में जांच टीम गठित की गई है जिसमें 4 इंस्पेक्टर और दो एसीपी शामिल रहेंगे.

(संवाद 365/ ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने जूनियर हाई स्कूल बनियावाला में 164 करोड़ लागत की मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का किया शिलान्यास

45190

You may also like