कमाल है साहब… कच्ची शराब का कारोबार तो कुटीर उद्योग बन रहा है..!

June 8, 2019 | samvaad365

कौशांबी: बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद भी कौशांबी में आबकारी विभाग कुम्भकर्णी नींद से नही जागा है. जिले में हालात कुछ ऐसे है कि कच्ची शराब का गोरखधंधा धंधा कुटीर उधोग का रूप ले रहा है. आपके स्क्रीन पर दिख रही ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू और अजुहा की है. जहाँ बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का गोरखधंधा बेखौफ किया जा रहा है. कच्ची शराब की धधकती भट्ठियों को देख कर तो सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौशांबी में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस के मिली भगत से यह धंधा किस तरह से फल फूल रहा है। शराब से धधकती भट्ठियों की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद जब इसकी पड़ताल की गई तो बेहद ही चौकाने वाला खुलासा सामने आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के तालाब में हजारों क्विंटल लहन सड़ाने के लिए बड़े.बड़े ड्रमों में भर कर डाला गया है. 15 से 20 दिन में जब यह लहन सड़ जाता है तो इसे तालाब से निकाल कर भट्ठियों पर चढ़ा कर कच्ची शराब तैयार की जाती है.

यह खबर भी पढ़ें –18 मिनट में 32 किलोमीटर दूर पहुंचाया ब्लड सैंपल.. पहाड़ में कुछ यूं हुआ कमाल

शराब में अत्यधिक नशा उत्पन्न करने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, यूरिया खाद, धतूर के बीज के अलावा कई अन्य प्रकार के घातक केमिकलो को मिलाकर शराब तैयार की जाती है. जिसके बाद उसे सौ रुपए बोतल की पियक्कड़ों को बेचा जाता है. सैनी कोतवाली इलाके में लंबे अर्से से चल रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ओम प्रकाश पासी का दावा है कि कौशांबी के हर एक गांव में यह कारोबार पूरे चरम पर है. स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग इस पर कोई कार्यवाई नही करती है. इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता का दावा किया है कि जिले में पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाई कर लहन नष्ट कर रहा है. यदि शराब तैयार करने का ऐसा कारोबार जिले में हो रहा है तो निश्चित तौर पर कार्यवाई कराई जाएगी.

संवाद 365/ नितिन अग्रहरि

यह खबर भी पढ़ें – देहारादूनः सीएम त्रिवेंद्र समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने किए प्रकाश पंत के अंतिम दर्शन

 

38215

You may also like