कौशांबी: जमीन के बैनामे पर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

August 21, 2020 | samvaad365

कौशाम्बी: कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली के सिराथू स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में जमीन का बैनामा कराने गए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। रजिस्ट्री दफ्तर के सामने हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों पक्षों के लोगों को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

कड़ा धाम कोतवाली के हब्बू नगर सिपाह घोसियाना निवासी अंसार हाजी जमालुद्दीन ने गांव के ही एक शख्स से जमीन का बैनामा कराने के लिए सिराथू स्थित रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे थे। वहीं पर उनके विपक्षी ऐनुल,  मजीद व रिजवानुल आदि भी पहुंच गए। विपक्षी का कहना था कि उन्होंने जमीन का बैनामा पहले से ही करा रखा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते रजिस्ट्री दफ्तर के सामने दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर से हमला बोल दिया। जमकर चले ईट पत्थर में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बीच सड़क हुए पत्थरबाजी से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों से घायल आधा दर्जन लोगों को सीएचसी कड़ा उपचार के लिए भेजा गया है। सीओ सिराथू रामवीर सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सैनी कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल कर विधिक कार्रवाई करेगी।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना जारी

संवाद365/नितिन अग्रहरि

53389

You may also like