बदरी विशाल के जयकारों के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

May 10, 2019 | samvaad365

चार धाम यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड का कण कण भक्तिमय हो चुका है. और देश दुनिया के हर व्यक्ति को बुला रहा है उत्तराखंड में गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद अब भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद खोल दिए गए हैं. बद्री विशाल के कपाट खुलते वक्त करीब 10 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे. बदरीनाथ धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. सुबह करीब सवा तीन बजे दक्षिण द्वार से भगवान कुबेर ने बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश किया. जिसके बाद साढ़े तीन बजे बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उद्धव जी की मूर्ति के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद पूजा पाठ हुआ और ठीक सुबह 4ः15 बजे जयकारों के बीच बदरी विशाल के कपाट खोले गए. पहले दिन दस हजार के करीब श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन किए. कपाट खुलने के मौके पर सेना के बैंडों की की धुन पर महिलाओं ने परंपरागत नृत्य भी पेश किए. प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई वीआईपी लोग भी यहां पर मौजूद रहे.
चमोली/ पुष्कर नेगी

यह खबर भी पढ़ें –खुल गए बाबा केदार के कपाट, बम बम भोले के नारों से गूंजी केदारघाटी

 

37475

You may also like