लैंसडाउन के राहुल बिष्ट को मिला यंगेस्ट ऑफिशियल का दर्जा

March 29, 2019 | samvaad365

लैंसडाउन के राहुल बिष्ट ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल रेफरी की पैनल बी की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल पर लैंसडाउन के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इतना ही नहीं बास्केटबाल फेडरेशन दिल्ली की ओर से राहुल बिष्ट को यंगेस्ट आफिशियल का दर्जा दिया गया है। आर्मी पब्लिक स्कूल के हेड ब्वॉय रह चुके राहुल भविष्य में इंटरनेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ऑफिशियल के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। चमोली के घेस गांव के रहनेवाले राहुल के पिता लक्ष्मण सिंह लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। राहुल की इस उपलब्धि से उनके पिता और मां हेमलता बिष्ट काफी खुश हैं। बता दें कि राहुल ने बास्केटब़ॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लुधियाना में आयोजित परीक्षा में भी प्रतिभाग किया था। इस परीक्षा में उन्होंने पूरे देश से चुने गए 36 बच्चों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं कर्नाटक के मोहन कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। राहुल ने बताया कि उनकी शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन से हुई। वह बास्केटबाल के सबसे कम उम्र के चुने गए आफिशियल बन गए हैं। बता दें कि राहुल फिलहाल देहरादून में उत्तराखंड बास्केटबाल फेडरेशन के तकनीकी कमेटी में आफिशियल के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सेना के माध्यम से वह देश को अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। वहीं आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने विद्यालय के छात्र राहुल बिष्ट की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

36429

You may also like