जिस शिक्षक के स्कूल छोड़ने पर छात्र रोए थे, उन आशीष डंगवाल के प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के बारे में जानें जिसने टिहरी के स्कूल की तस्वीर बदल ली है

January 4, 2021 | samvaad365

प्रोजेक्ट स्माइल ने दी स्कूल को मुस्कान

अध्यापक आशीष डंगवाल ने की शानदार पहल

2 महीनों में बच्चों ने बदली स्कूल की सूरत

ये कलाकारी बच्चों को प्रेरित करेगी

टिहरी गढ़वाल का राजकीय इंटर काॅलेज गरखेत में प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के तहत आज स्कूल की दीवारें अपने आप में कई बातें कह रही हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए पहाड़ के टीचर आशीष डंगवाल के इस नए आइडिया ने राजकीय इंटर काॅलेज गरखेत की तस्वीर बदल दी है। प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के तहत स्कूल भी चमक रहा है और संदेश भी दे रहा है.

अध्यापक आशीष डंगवाल ने बताया कि इन दीवारों को उत्तराखंड की प्रसिद्ध जगहों से रंगने में 2 महीने का समय लगा, क्लास 9वीं और 11वीं के बच्चों की सहायता से ये काम किया गया है। स्कूल की छुट्टी के बाद हाथ में पेंट लिए यहां के बच्चों ने ये शानदार काम किया है। स्कूल की सभी दीवारों पर 3डी पेंटिंग की गई.

कहीं डोबरा चांठी पुल बना है. कहीं आईएमए कहीं आईएएस अकादमी, कहीं चिपको आंदोलन कहीं केदारनाथ तो कहीं मोटिवेशनल इमेज.  प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के तहत उद्देश्य ये रखा गया है कि स्कूल का रिडिजाइन तो हो ही साथ ही बच्चों के अंदर मोटिवेशन पैदा करने वाले स्मारकों और स्थलों के चित्र भी बनाए जाएं जिससे बच्चे भविष्य में उन संस्थानों की ओर बढ़ सकें.

(संवाद365/दिग्विजय सिंह चौहान)

यह भी पढ़ें-देहरादून: नगर मंत्री, सह नगर मंत्री सहित कई कार्यकर्ताओं ने ABVP छोड़ NSUI का दामन थामा

57257

You may also like