सभी को चौंकाकर लोकसभा स्पीकर बनने वाले ओम बिड़ला के बारे में जानिए…

June 18, 2019 | samvaad365

देश में पीएम मोदी की नई सरकार बनने के बाद पीएम मोदी कई फैसलों से लोगों को चौंकाने का काम भी कर रहे हैं. पीएम मोदी चौंकाने वाला काम पहली बार नहीं कर रहे हैं अक्सनर पीएम अपने फैसलों से लोगों के आंकलनों को धरा का धरा ही रख देते हैं. एक बार फिर से सभी को चौंकाकर राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा का स्पीकर बनाया जा रहा है. लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होना था जिसके लिए लगातार मीडिया में अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे. कई वरिष्ठ नेताओं के नाम की चर्चा की जा रही थी. लेकिन सभी को चौंका कर ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लगाई गई है.

किसके नामों की थी चर्चा
आमतौर पर लोकसभा स्पीकर पद पर कोई वरिष्ठतम नेता ही होता है. इसबार भी स्पीकर की रेस में पूर्व क्रेदीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, एसएस आहलूवालिया जैसे दिग्गजों के नाम शामिल थे.लेकिन सभी को चौंकाते हुए राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे.


कौन हैं ओम बिड़ला
ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से सांसद हैं. ओम बिड़ला इससे पहले सुर्खियों में नहीं रहे. ओम वैश्य विबरादी से ताल्लुक रखते हैं और सिर्फ दो बार सांसद बने हैं. ओम बिड़ला राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लीक से हटकर कई पहल की.  2014 में कई संसदीय समितियों में रहे. इसके अलावा उनकी प्रबंधन क्षमता भी अच्छी है. बड़े नेताओं से रिश्ते भी अच्छे हैं. ऊर्जावान भी हैं. शाद इन्हीं कारणों से उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया हो.

यह खबर भी पढ़ें –बड़ी खबर : जेपी नड्डा होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

ओम बिड़ला का जन्म 4 दिसंबर 1962 को हुआ था. 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में पहली बार सांसद बने 2019 में दोबारा इस सीट से जीतकर आए. सांसद से पहले 2003, 2008 और 2013 में कोटा से ही विधायक बने

कई समितियों में रह चुके हैं बिड़ला
बिड़ला 2014 की लोकसभा कई समितियों में भी रह चुके हैं. उन्हें प्राक्कलन समिति, याचिका समिति, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति, सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया था. बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला पेशे से चिकित्सक हैं. पिता का नाम श्रीकृष्ण बिड़ला और माता का नाम शकुंतला देवी हैं. दो बेटे और दो बेटियां हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें –हाईकोर्ट का डंडा… 200 करोड़ की शादी में नहीं उड़ेंगे हेलीकॉप्टर

38577

You may also like