हरिद्वार सीट से कई दावेदारों को झटका, 25 मार्च को ‘निशंक’ भरेंगे नामांकन पत्र

March 22, 2019 | samvaad365

हरिद्वार लोकसभा सीट पर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को उम्मीदवार बनाए जाने से इस सीट से बीजेपी के दूसरे दावेदारों को झटका लगा है। वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। बता दें कि साल 2014 में इसी सीट से ‘निशंक’ का मुकाबला कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत के साथ था। जिन्हें सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शिकस्त दी थी।

वहीं साल 2009 में एक्स सीएम हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। पूर्व सीएम निशंक एक कुशल रणनीतिकार हैं। लिहाज़ा हरीश रावत के इस सीट से मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक 25 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों के लिए इन भाजपा प्रत्याशियों के टिकट हुए फाइनल

यह खबर भी पढ़ें-स्वच्छता के संदेश के साथ घर घर पहुंच रही ब्यो की चिट्ठी

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

33642

You may also like