लोकसभा चुनाव की तैयारी की बैठक

March 13, 2019 | samvaad365

देश के सीमान्त जिला चमोली में भी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी स्वाती भदोरिया ने सभी  अधिकारियों, मीडिया व राजनैतिक पार्टियो के सदस्यों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी पार्टियों के सदस्यों से निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने को कहा। जिला चमोली में कुल 2,91,203 मतदाता हैं, जिनमें से 1,48,881 पुरुष व 1,42,320 महिलायें हैं। जिले के तीनों विधान सभा में कुल 555 मतदान केन्द्र हैं, जहां पर मतदाता अपना मतदान कर पायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं, थोड़ा बहुत जो भी कमी रह गई है वह भी जल्द ही पूरी कर ली जायेगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस अध्यक्ष चमोली का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पहले से ही तैयार है। उनका कहना है कि जितने जोन व सेक्टर हैं, सभी जगह सुरक्षा कर्मीयों को भेजने का आंकलन किया जा चुका है। और लॉ एंड ऑर्डर पर नजर रखी जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-गर्मियां शुरू होते ही पेयजल संकट से जूझने लगा रुद्रप्रयाग

यह खबर भी पढ़ें-एडवोकेट एंड सॉलिसिटर संजय शर्मा ने किया उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान

चमोली/पुष्कर नेगी

33284

You may also like