विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ

September 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: धनोल्टी विधायक प्रितम सिंह पंवार ने राजकीय इन्टर मीडिएट कॉलेज भवन में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया। पंवार ने कहा की स्मार्ट क्लास का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

जिससे शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने अपनी विधायक निधि से 3 लाख व मध्याहन भोजन हेतू टीन शैड निर्माण के लिए 2 लाख रू० देने की घोणणा भी की। हाईस्कूल परिक्षा 2018-19 में अंग्रेजी विषय में शत् प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा को भी विधायक पंवार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

स्मार्ट क्लास के शुभारम्भ अवसर पर डाइट टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल, प्रभारी खंण्ड शिक्षा अधिकारी एस के सहगल, राजकीय कन्या इन्टर कालेज थत्युड की प्रधानाचार्य उषा अंथवाल, कुसुम पंवार, अनिल रांगड, दिनेश पंवार, देवेन्द्र प्रसाद चमोली, सुरेश चौहान, संजय सेमवाल, दीपक सजवाण, अजय पाल पंवार, मगन दास, रमेश उनियाल आदि लोग उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़ में बदमाशों के हौंसले बुलंद… बीजेपी नेता को मारी गोली

यह खबर भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी… जल्द ही किया जाएगा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

संवाद365/सुनील सजवाण

41384

You may also like