चमोली में मल्टी स्टेट कॉर्पोरेट सोसाइटी पर धोखाधड़ी का आरोप, SP श्वेता चौबे से मिले पीड़ित, मुकदमा दर्ज

September 4, 2022 | samvaad365

चमोली में आम लोगों के साथ पैसे की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, स्थानीयों का आरोप है कि जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी ने उनकी गाढ़ी कमाई का गमन किया है.

इतना ही नहीं पीड़ितों के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप भी कम्पनी पर लगे हैं.

लोगों काआरोप है कि उन्होंने भरोसे के सा अपनी पूंजी नशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी में जमा करवायी थी. लेकिन मैच्योरिटी होने पर जब वे पैसा निकालने  पहुंचे तो कम्पनी ने पैसा देने से इंकार कर दिया.

ऐसे में धोखा खाए रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली जिलों के सैंडकों ग्राहकों और एजेंटों ने कल चमोली की SP श्वेता चौबे से मिलकर शिकायत की और गोपेश्वर थाने में कम्पनी के मालिक कपित देव राठी समेत तमाम दूसरे लोंगो पर मुकदमा दर्ज करवाया.

इधर मेरठ से गोपेश्वर पहुंचे सोसाइटी के सर्किल हेड संजीव  धामा ने पीड़ितों को 15 दिन के भीतर पैसा  वापस करने का भरोसा दिया.

उसके बाद जो खाते फ्रिज किये गए गए हैं उनको खोल दिया जाएगा और उसके बाद सभी
कस्टमरों के सायनिग ऑथोरिटी के साथ पैसे सोसायटी मालिक कपिल देब राठी के द्वारा पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

वहीं चमोली एसपी श्वेता  चौबे ने मामले की जांच पड़ताल करने  की बात कही.

 

 

 

 

80839

You may also like