सेन्दुल गांव में नागराज के जागडे की धूम

September 9, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: लोक संस्कृति के लिए प्रसिद्ध टिहरी जनपद का जौनपुर क्षेत्र के सेन्दुल गांव में भगवान नाग देवता की डोली के साथ नागराज का जागडा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर रात्री जागरण में लोक गायिका सीमा चौहान, सुनील सजवाण, संजना राज व नरेन्द्र नौटियाल के भजनों व सुरेन्द्र कोहली के संगीत पर लोग जमकर थिरके। सीमा चौहान के महासु देवता, नागटिब्बा के नाग देवता, देणा होंया खोली का गणेश, सुनील सजवाण के ए जाणु कभी मधुवन, देवता नाग राजा, फीर बजे दे कन्हैया, और नरेन्द्र नौटियाल के गणेश वन्दना, नागराज व महासु जागर को लोगों ने खूब पसन्द किया।

जागडे में मुख्य अतिथी महाबीर सिंह रांगड अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल विकास निगम, प्रीतम सिंह पंवार विधायक धनोल्टी, नारायण सिंह राणा पूर्व मन्त्री,कर्नल अजय कोठियाल युथ फाऊण्डेशन, सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी संघ, आमेन्द्र बिष्ट निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत, विटटु कवि अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नारायण सिहं पंवार उपाध्यक्ष भाजपा टिहरी, श्याम सिहं पंवार निवर्तमान उपाध्यक्ष जिला पंचायत नागराज मन्दिर समिती के अध्यक्ष सुन्दर सिहं पंवार, शुरवीर सिहं, मेहर सिंह, मनोज पंवार, चन्दन सिहं, खजान सिहं, भरत सिहं, राजेन्द्र सिहं पंवार, बॉबी पंवार, विक्रम ,जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित थे। वहीं मंच का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक सुनील सजवाण ने किया।

यह खबर भी पढ़ें-ठेकेदार संघ करेगा सीएम योगी से मुलाकात… इन मांगों को रखेगा सामने…

यह खबर भी पढ़ें-स्कूल में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने किया हंगामा

संवाद365/सुनील सजवाण

41332

You may also like