‘नई सोच नई पहल’ ने उत्तराखंड की पांच महिलाओं को किया शैल श्री सम्मान से सम्मानित

March 9, 2020 | samvaad365

समाज में महिलाओं की भूमिका क्या होती है ये आप और हम सभी समझ सकते हैं, यूं तो साल में हर दिन महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. लेकिन वैश्विक स्तर पर महिलाओं के विशेष सम्मान के लिए 8 मार्च का दिन होता है, जिसे हम अंतरराष्टीय महिला दिवस के नाम से जानते हैं. अंतरराष्टीय महिला दिवस के मौके पर देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में नई पहल नई सोच और दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा की ओर से उत्तराखंड की पांच  म हिलाओं को शैल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया, अपने अपने क्षेत्र में विशेष काम करने वाली महिलाओं के चेहरों पर सम्मान पाकर खुशी भी थी तो गर्व भी था.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माता मंगला एवं भोलेजी महाराज मौजूद रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी एवं चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. जिसके बाद कार्यक्रम में पहाड़ की महिलाओं के संघर्ष पर आधारित शॉर्ट फिल्म उंमा बोली दिया की स्क्रीनिंग भी की गई यह फिल्म कविलाश नेगी ने बनाई है जिसमें और अंजली नेगी मुख्य भूमिका में हैं.

शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कार्यक्रम में सभी अतिथियों के संबोंधन हुए साथ ही पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें…. बचपन से पोलियोग्रस्त मधु मैखुरी को साहित्य के क्षेत्र में काम करने के लिए, सनम देवी नबियाल को पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र में होम स्टे योजना पर काम करने के लिए, विजय लक्ष्मी को दूरस्थ क्षेत्र में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए काम करने पर, बागेश्वर की कमला देवी को उनके लोकगायन के क्षेत्र में, प्रतिभा नैथानी को एसिट अटैक पीड़ितों की मदद के लिए तथा बच्चों पर हो रहे अपराध में कड़ी सजा दिलाने के लिए दिया गया.

अंतरराष्टीय महिला दिवस के मौके पर हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला ने कहां कि मेरे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व का दिन है, कि आज इस मंच पर हमें पहाड़ की उन महिला शख्सियतों  को सम्मानित करने का मौका मिला है, जो सही मायने में पहाड़ की सोच,पहाड़ की विचारधारा और पहाड़ के संघर्षों को खुद में स्थापित करते हुए। कई महिलाओं के लिए प्रेरक बनी है। साथ ही गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, राज्यमंत्री आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं ने भी सभी महिलाओं को अंरराष्टीय महिला दिवस की शुभकानाएं दी और महिलाओं के समाज में योगदान को बताया.

https://www.youtube.com/watch?v=jqJoOnb3KIo

इस मौके पर आयोजक संजय शर्मा दरमोड़ा ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि अंतराष्टीय महिला दिवस के मौके पर हमें उन पहाड़ की महिलाओं का सम्मान करने का मौका मिला है जिन्होंने समाज के लिए संघर्ष किया और प्रेरणा दी है.शैल श्री सम्मान कार्यक्रम के बाद मौल्यार ग्रुप ने सभी लोगों के साथ परंपरागत होली गीतों पर और वाद्य यंत्रों पर होली मनाई कार्यक्रम का संचालन गणेश खुकसाल गणि ने किया.

महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्त करने की बात कई दफा की जाती है, लेकिन अगर उनमें से संघर्ष करने वाली महिलाओं को इसी तरह से सम्मानित किया जाता रहा तो निश्चित तौर पर उन महिलाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और नारी शक्ति के लिए आप और हम भी कुछ न कुछ सहयोग के भागीदार बन पाएंगे.

(संवाद 365/ काजल )

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक… निर्माता सतेंद्र रावत का निधन

47563

You may also like