2 हजार का नोट बन्द करने के निर्णय से जनता नही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल परेशान – चौहान

May 21, 2023 | samvaad365

देहरादून। भाजपा ने 2 हजार के नोट को बन्द करने के निर्णय को बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इससे जनता नही बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल परेशान हैं।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि अर्थ व्यवस्था को देखते आरबीआई ने यह फैसला लिया है, लेकिन यह स्वागत योग्य फैसला है। जनता इस निर्णय से खुश है। उन्होंने कहा कि काले धन के कारोबार चलाने वाले ही इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और ऐसे लोग जिन्होंने अवैध रूप से फंडिंग या कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने प्रोपर्टी या अन्य स्रोत मे अवैध रूप से निवेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश भर मे काले धन के खिलाफ एजेंसिया अभियान चला रही है और सफलता भी मिल रही है। आरबीआई के इस कदम का भाजपा ही नही, बल्कि जनता भी समर्थन कर रही है और कांग्रेस के विरोध की मंशा को साफ तौर पर समझा जा सकता है।

88536

You may also like