नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों की नियुक्ति के विरोध में यूकेडी ने किया प्रदर्शन

June 1, 2023 | samvaad365

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे नर्सेज भर्ती में बाहरी लोगों के चयन के विरोध में चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार कार्यालय में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की तथा सिर्फ उत्तराखंड के स्थाई निवासियों को ही नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।31 मई 2023-1564 पदों पर कराई जा रही नर्सेज भर्ती के अभिलेख सत्यापन शुरू होने हैं,परंतु  इससे पूर्व ही सोशल मीडिया सहित तमाम मीडिया जगत में इस बात को लेकर हल्ला होता रहा है कि उक्त भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदनों द्वारा फर्जी स्थाई बनाकर आवेदन किया गया है।

यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल  समूह ग की भर्ती में स्थाई निवास होना जरूरी है। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अभिलेख सत्यापन में सर्वप्रथम बाहरी मूल के सभी आवेदकों के स्थाई निवास की जांच शासन स्तर से कराई जाए। साथ ही प्रतिदिन कितने अभिलेख सत्यापित हुए और कितने रिजेक्ट किए गए उनकी संख्या भी प्रतिदिन बताई जाए,ताकि उक्त भर्ती में पारदर्शिता आ सके। यूकेडी नेता विशन कंडारी ने कहा कि भर्ती भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शिता से हो इसकी जिम्मेदारी भी चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ले। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि राज्य में लगातार भर्तियां सवालों के घेरे में है ऐसे में यदि वर्ष वार होने वाली यह भर्ती में भी कहीं धाधंली पाई गई तो एक यह बड़ा सवाल सेवा चयन बोर्ड पर होगा।

यूकेडी नेता समीर मुंडेपी ने मांग की कि बाहरी मूल के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन होने के बाद इन अभ्यर्थियों को स्थाई जांच होने तक वैकल्पिक रखा जाए,यदि इस भर्ती में बाहरी लोगों का बिना स्थाई निवास के जांच किए हुए नियुक्ति होती है तो व्यापक आंदोलन प्रदेश के अंदर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की होगी। धरना प्रदर्शन मे यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ ही कई नर्सिंग बेरोजगार शामिल थे। धरने मे यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, समीर मुंडेपी, विशन भंडारी, आशीष चैहान, सचिन नेगी, प्रवीन रावत, अरविंद, मनमोहन, सूरज, तारा, वंदना, दिव्या,  मंजीत मनजीत कैंतुरा, निशा, मोनिका ,चमन, अमन, मनोरमा, रमा, अनिल रमोला, मीनाक्षी, विकास पुंडीर, सुकेश बिष्ट, शैलेश ,हिमांशु ,जगदीप, प्रमोद, गणेश, हरीश, विकास , आदि नर्सिंग बेरोजगार और यूकेडी कार्यकर्ता शामिल थे।

88922

You may also like