ओम गोपाल की भाजपा में धमाकेदार वापसी, सीएम त्रिवेंद्र ने जाहिर की खुशी

March 28, 2019 | samvaad365

अपनी ईमानदार और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाने वाले नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बुधवार को भाजपा में वापसी की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओम गोपाल रावत के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीजेपी कार्यालय में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने पूर्व विधायक ओम गोपाल को माला पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी ज़िंदाबाद और ओम गोपाल ज़िंदाबाद के नारों से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को जोश से भर दिया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने अपने समर्थको के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की।

लगभग 2 साल बाद भाजपा में वापसी करने वाले पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत का कहना है कि पूर्व में कुछ कारणों से दूरियां बढ़ गई थीं। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन कभी भी भाजपा और पार्टी नेताओं के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि वह और उनके समर्थक अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करेंगे। बता दें कि ओम गोपाल रावत साल 2007 में नरेंद्रनगर से विधायक रह चुके हैं। साल 2012 में बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने वाले ओमगोपाल जीत दर्ज नहीं करा पाये। वहीं साल 2017 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुबोध उनियाल को दे दिया। जिससे ओमगोपाल रावत खासा नाराज़ हुए और उन्होंने निर्दलीय चुनावी ताल ठोकने का ऐलान कर डाला। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वह उन्नीस हज़ार से भी ज़्यादा वोट हासिल कर सबसे अधिक मत हासिल करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार थे। हालांकि इस चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सुबोध उनियाल से हार झेलनी पड़ी। वहीं माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। लिहाज़ा बीजेपी, पार्टी से बागी हुए नेताओं की घर वापसी करवाने में जुटी है।

वहीं इस मौके पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला और विनय रोहिला, मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के प्रभारी अनिल गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स, मधु भट्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजान दास ने किया। इस मौके पर विजेंद्र राणा, नरेंद्र कैंतुरा, पूरन पुण्डीर, रतन सिंह नेगी, वीर सिंह पंवार, सब्बल सिंह पंवार, भास्कर गैरोला, सुशील चमोली सहित ओम गोपाल रावत के सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

36400

You may also like