आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर एक-एक हजार का तोहफा

August 3, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन के उपलक्ष में हजार रुपये दिए जाएंगे। कोरोनाकाल में राज्य की 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को इसका फ़ायदा मिले। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में महिलाएं सरकारी बसों में कहीं भी मुफ्त में यात्रा कर सकती है।

रक्षाबंधन से एक दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा बहनें इस संकट की घड़ी में डट कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। उन्होंने सभी आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। साथ ही उन्होने कोविड-19 के चलते सावधानी बरतने की भी लोगों से अपील की है।

यह भी पढ़े: कोरोना पॉजिटिव पाए गए गृहमंत्री अमित शाह, अस्पताल में भर्ती

 

संवाद365/कोमल राजपूत

52679

You may also like