अब सूखेगा पाकिस्तान का गला, भारत ने उठाया अहम कदम

February 22, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश नजर आ रहा है। देश में हर तरफ आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है। इसी दिशा में सरकार ने अपना पहला कदम उठाते हुए पाक का हुक्का-पानी बंद करने की नीति तैयार कर ली है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि सिंधु और उसकी सहायक नदियों से पाकिस्तान को जाने वाले पानी में कटौती की जाएगी। हालांकि शुक्रवार को गडकरी ने सफाई देते हुए कहा कि भारत अभी अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान जाने से रोक रहा है, लेकिन पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पूरे पानी को रोकने पर भी विचार किया जा सकता है।

गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम अपने साझेदारी वाले पानी को पाकिस्तान जाने से रोक देंगे। हम इस जल को पूर्वी नदियों की तरफ भेज देंगे और इसे जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे।’

इसके बाद गडकरी ने सफाई देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘निर्णय केवल मेरे डिपार्टमेंट का नहीं है। सरकार और पीएम के लेवल पर निर्णय होगा। मैंने अपने डिपार्टमेंट से कहा है कि पाकिस्तान को जो उनके अधि‍कार का पानी जा रहा है, उसे कहां-कहां रोका जा सकता है, उसका टेक्निकल डिजाइन बनाकर तैयारी करो।’  बताते चलें कि 14 फरवरी को घाटी के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था जिसके बाद से इस हमले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस हमले में देश ने अपने 40 जवानों को खो दिया और इसके बाद 5 जवानों की शहादत भी हुई। अब देश पाक से बदला लेने की मांग कर रहा है, जिस दिशा में सरकार ने पहल करना शुरू कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा टेरर अटैक के बाद मोदी सरकार का फैसला, श्रीनगर जाने के लिए जवानों को मिलेगी हवाई सेवा

यह खबर भी पढ़ें-यूपी में गिरफ्तार हुए दो आतंकवादी, ATS ने की गिरफ्तारी

दिल्ली/काजल

32763

You may also like