5 घंटे तक बागेश्वर के आबादी क्षेत्र में गुलदार के घुसने से दहशत, वन विभाग ने मशक्कत के बाद गुलदार को बाथरूम से पकड़ा

January 20, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: मुख्यालय के नारायण देव वार्ड के सैज में करीब 8 बजे जंगल से भटक कर एक गुलदार पहुंच गया. गुलदार को देखकर लोग दहशत में आ गए.

लोगों के हल्ला मचाने पर गुलदार डर कर एक झाड़ी में जा छिपा। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद करीब सुबह साढ़े दस बजे वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे. काफी देर तक गुलदार ने कोई हरकत नहीं की तो वन विभाग की टीम ने झाड़ियों को हिलाना शुरू किया. हरकत करते ही गुलदार झाड़ियों से निकल कर आबादी की और भागा. भागते हुए पास ही में 100 मीटर दूरी पर संतोष सिंह दफोटी के घर में चले गया. वहां गुलदार एक बाथरूम में जा घुसा. दफौटी ने तेजी दिखाते हुए उसे वही बंद कर दिया.

12 बजे करीब वन विभाग का पिंजरा आया. उसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। पशु चिकित्सकों ने ट्रेंकुलाइजर गन से गुलदार को बेहोश किया और उसके बाद उसे बाथरूम से निकाला। वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई। प्रभागीय वनाधिकारी बी.एस साही ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 7 साल है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे अल्मोडा भेजा जाएगा.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: नाबालिग से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला आया सामने, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

57772

You may also like