पौड़ी: केशरपुर में अवैध हॉट मिक्स प्लांट को एसडीएम सतपुली ने किया सीज

May 13, 2022 | samvaad365

एनएच 534 पर केशरपुर के निकट बिना अनुमति के चल रहा था हॉट मिक्स प्लांट.

जनपद पौड़ी जिले के तहसील सतपुली के अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी कोटद्वार पर केशरपुर के निकट बिना अनुमति के संचालित आरजीबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट को उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने सीज कर दिया।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पर केसरपुर के निकट अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट का निरिक्षण किया । जहां बिना अनुमति के चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को सीज किया गया । साथ ही अवैध रूप से भंडारण कर एकत्रित किए गए 2287 टन डस्ट एवं ग्रिट को भी सीज किया गया है।उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर केसरपुर के निकट जिला अधिकारी की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित आरजेबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट सीज कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह हॉट मिक्स प्लांट पिछले 2 माह से बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार सतपुली सुविधा डोभाल और सर्वेक्षक, खनन विभाग बालकृष्ण बहुगुणा भी उपस्थित रहे।

संवाद 365, भगवन सिंह

यह भी पढ़ें- पौड़ी: एसडीएम ने किया सस्ता गल्ला विक्रेता और पेट्रोल पंप का निरीक्षण, साफ सफाई ना पाए जाने पर जताई नाराजगी

75806

You may also like