मेसेज करने जितना आसान होगा पेमेंट करना, Whtsapp लाया नया फीचर

November 6, 2020 | samvaad365

Whatsapp के नए धमाकेदार फीचर से अब भारत में Whatsapp यूजर्स UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. Whatsapp ने एक ट्वीट करते हुए बताया की Whatsapp Pay के जरिए पेमेंट करना उतना ही आसान होगा जितना आसान Whatsapp के जरिए मेसेज करना होता है. Whatsapp से पहले बाजार में Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे एपप मौजूद हैं.

नए फीचर की घोषणा करते हुए, Whatsapp ने एक ब्लॉग में लिखा की, “आज से, पूरे भारत में लोग व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे भेज पाएंगे. यह सुरक्षित भुगतान पैसे भेजने का अनुभव आसान बनाता है जितना आसान संदेश भेजना है. लोग सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं या किसी व्यक्ति से नकद विनिमय या स्थानीय बैंक में जाए बिना ही दूर से सामान की पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।

Whatsapp ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान प्रणाली का उपयोग करके अपने भुगतान सुविधा को डिज़ाइन किया है जो 160 से ज्यादा समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन कर सकता है. भारत में फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-बागेश्वर: नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान Whatsapp No. भी जारी

55678

You may also like