दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

April 26, 2019 | samvaad365

अल्मोड़ा के तल्ला मानिला मंदिर परिसर में श्री खेमानंद बलोदी मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में दिल्ली के जाने माने चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, रक्त जांच, चर्मरोग, आंखों की जांच, दांतों की जांच और इलाज के साथ ही कान, नाक, गला, बाल रोग, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी और होम्योपैथी के लगभग 1500  मरीजों का इलाज किया गया और निःशुल्क दवाई दी गई। इसके साथ ही लगभग 350 रोगियों को नि:शुल्क चश्मे दिये गए और 60 मरीजों के दांत निकाले गये। वहीं शिविर के आखिरी दिन संस्था की ओर से बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही इस दौरान संस्था की ओर से तल्ला मानिला मंदिर प्रबंधन के प्रमुख नन्दन सिंह मनराल और उनकी समिति के सदस्यो को सम्मानित किया गया। संस्था ने भविष्य में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने की बात कही। बता दें कि सल्ट क्षेत्र में संस्था ने अबतक 7 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर जनता को लाभ पहुंचाया है।शिविर में डॉ. पॉल पैरियट, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश सती, डॉ. गुलशन, डॉ. अनुपम राय, डॉ. रवि सहोता, डॉ. नवप्रीत सहोता, देवेन्द्र ध्यानी, सुबोध खंडूरी, गौतम राजोरा, नेम सिंह, सुनील सरकनिया, नीरज बवाड़ी, गौरव बलोदी एवं संस्था के अध्यक्ष और स्वर्गीय खेमानंद बलोदी के पुत्र हरीश बलोदी ने हिस्सा लिया।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37163

You may also like