पिथौरागढ़: राड़ीखूटी के ग्रामीणों ने किया अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन

May 10, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के राडीखूटी के ग्रामीण सरयू नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर सड़क पर उतर आए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि खनन माफियाओं ने अपने फायदे के लिए नदी का प्रभाव ही रोक दिया है इस दौरान नदी के बीचो बीच सड़क निर्माण किया जा रहा है नदी में हो रहे खनन के कारण जल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए भी अब खतरा उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों ने आज अवैध खनन के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने कहा कि सरयू नदी में भू माफियाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है कहा कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है लगातार हो रहे खनन से नदी का जलस्तर भी कम हो रहा है ग्रामीणों ने कहा धार्मिक तौर पर भी सरयू नदी विशेष महत्व रखती है बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान को पहुंचते हैं ऐसे में नदी का प्रभाव दूसरी ओर किया तो श्रद्धालुओं के लिए भी दिक्कत परेशानी हो सकती है.

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें- Indo-Nepal Border: नेपाल के निकायी चुनाव के चलते 72 घंटे तक सील रहेंगे बॉर्डर

 

75680

You may also like