‘महाभव्य’ होगा पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह… ये रही जानकारी

May 30, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारत के प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. और हो भी क्यों न क्योंकि ये समारोह महाभव्य जो होने वाला है. इस समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 6000 मेहमान शामिल होंगे. और मुहूर्त के अनुसार शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ये शपथ ग्रहण समारोह करीब 90 मिनट तक चलेगा. इस बार खास ये है कि बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को यहां पर न्यौता दिया गया है. इसके अलावा फिल्म खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियां भी मोदी के शपथग्रहण की गवाह बनेंगी.

सुरक्षा होगी जबरदस्त

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह जितना भव्य होगा उसकी सुरक्षा भी उतनी ही चौकस रहने वाली है.  वीआईपी मेहमानों, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और विदेशी मेहमानों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और 10 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि गुरुवार को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में कई सड़कें बंद रहेंगी.

खाने में क्या है

बताया जा रहा है कि इस भव्य समारोह में मेहमानों को पहले चाय दी जाएगी इसके अलावा समोसा. सैंडविच और मिठाइयां भी होंगी. रात 9 बजे राष्ट्रपति भवन में सभी मेहमानों को डिनर दिया जाएगा. इस बार मेहमान दाल रायसीना का स्वाद भी चखेंगे. जिसे बनाने में 48 घंटे का वक्त लगता है. इसकी तैयारी मंगलवार शाम से शुरू हो चुकी है. खाना बनाने का जिम्मा राष्ट्रपति भवन के खास रसोइयों के जिम्मे है.

कौन होगा शामिल

पीएम मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में एक तरह से कूटनीति का नमूना भी दिखेगा. पड़ोडियों को वरियता दी गई है, बिमस्टेक देशों के नेताओं को न्यौता है जिनमें  श्रीलंका, म्यांमार, थाइलैंड, भूटान, नेपाल, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं. इनके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष भी इसमें शामिल होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी समारोह में शरीक होंगे. जानकारी के मुताबिक मुताबिक शाहरुख खान, रजनीकांत, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जैसी हस्तियां भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. बिजनेसमैनों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी न्योता दिया गया है. यानि की पीएम मोद के इस भव्य शपथग्रहण समारोह में खेल, मनोरंजन विदेश से लेकर उद्योगपति हर हस्तियां नजर आएंगी.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग: ये जंगल जल रहे हैं इन्हें बचा लो…

 

37939

You may also like